logo

हरिवंश के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोप लियो XIV के अधिष्ठापन समारोह में लिया हिस्सा

HARIVANSH0032.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत सरकार के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने पोप लियो XIV के पवित्र अधिष्ठापन समारोह में भाग लिया। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यंथुंगो पैटन शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में भारत की भागीदारी अंतर-धार्मिक संवाद और समुदायों के बीच आपसी सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। साथ ही, यह होली सी (Vatican) के साथ भारत के कूटनीतिक संबंधों को भी मजबूत करने की भावना को दर्शाता है।

Tags - Internationa। Internationa। News Big Internationa। News Breaking Internationa। News Country